भारत रंग महोत्सव’ 1 से 21 फरवरी तक आयोजित
लेख : अनिल गोयल
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) दिल्ली अपना पच्चीसवाँ अन्तर्राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘भारत रंग महोत्सव’ 1 से 21 फरवरी तक आयोजित कर रहा है. समारोह का उद्घाटन इस बार 1 फरवरी को मुम्बई में होगा. समारोह की समाप्ति दिल्ली में 21 फरवरी को होगी. भारत के 15 नगरों में 150 से अधिक भारतीय व विदेशी नाटकों का मंचन होगा. इनमें पुणे, भुज, विजयवाड़ा, जोधपुर, भुबनेश्वर, डिब्रूगढ़, पटना, रामनगर, श्रीनगर, वाराणसी, बंगलुरु, गंगटोक और अगरतला सम्मिलित हैं.
समारोह की प्रैस कांफ्रेंस को रानावि के अध्यक्ष परेश रावल ने ऑनलाइन संबोधित किया. इसमें रानावि के कुलसचिव, और रानावि समिति की सदस्य वाणी त्रिपाठी टिक्कू भी उपस्थित थीं. इस बार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (रानावि) ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना रंगदूत बनाया है. समारोह में लिविंग लीजेंड और मास्टर क्लास जैसे कुछ नये कार्यक्रम प्रारम्भ किये जा रहे हैं. इनके साथ-साथ निर्देशक से मुलाकर और राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार इत्यादि भी किये जा रहे हैं. रानावि के नये निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने बताया कि इस बार की चयन प्रक्रिया को ऑनलाइन करके पूर्ण पारदर्शिता लाने का प्रयास किया गया है, जहाँ चयनकर्ता भी एक-दूसरे के बारे में नहीं जानते थे.