बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवॉर्ड नाइट: मालावाज़ी, चिड़िया और ड्रैगन हार्ट ने मारी बाज़ी/ तबस्सु जहां
बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवॉर्ड नाइट: मालावाज़ी, चिड़िया और ड्रैगन हार्ट ने मारी बाज़ी
मुंबई, 12 से 14 दिसंबर बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (BIFF) का छठा तीन दिवसीय आयोजन इस वर्ष भी मुंबई में आयोजित किया गया। बता दें कि यह आयोजन स्टेज ऐप के प्रायोजन तथा अपने सहयोगी ओमपुरी फ़ाउंडेशन व पहल फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 14 दिसम्बर 2025 तक वेदा कुनबा थिएटर, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में सम्पन्न हुआ।
12 दिसंबर को होने वाले पहला दिन महिलाओं को समर्पित रहा, जिसमें पूरे दिन स्त्री विषयक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली फ़िल्मों का प्रदर्शन किया गया। सबसे पहले प्रतिभा शर्मा की अनेक पुरुस्कारों से सम्मानित आमो आखा एक से डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन हुआ। आगे मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फ़िल्म थप्पड़ दिखाई गई। फ़िल्म के बाद अनुभव सिन्हा और धर्मेंद्र नाथ ओझा के बीच फ़िल्म निर्माण तथा इसके विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। लंच के बाद नवीन अग्रवाल द्वारा निर्देशित फ़िल्म ज़िंदगीनामा प्रदर्शित की गई। फिर धर्मेंद्र नाथ ओझा द्वारा फिल्म राइटिंग पर मास्टरक्लास आयोजित की गई। इसके बाद सीमा भार्गव पाहवा द्वारा निर्देशित फ़िल्म रामप्रसाद की तेरहवीं दिखाई गई। दिन का समापन सीमा कपूर द्वारा निर्देशित फ़िल्म हाट द वीकली बाज़ार के प्रदर्शन से हुआ।
मुंबई, 13 दिसंबर, बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन क्षेत्रीय और देश विदेश की सामाजिक और सांस्कृतिक फिल्मों के नाम रहा। सबसे पहले समारोह का आरम्भ हरियाणा की लाजवाब फ़िल्म चिड़िया से हुआ जिसको डायरेक्ट किया निर्देशक संदीप सभरवाल ने। फिल्म प्रदर्शन के क्रम में आगे अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री ‘टुमैनी फेस्टिवल’ दिखाई गई, जिसके द्वारा अफ्रीका में एक विशेष जाति के लोगों के सांस्कृतिक पहलुओं को जानने और समझने का अवसर मिला। इसको डायरेक्ट जर्मनी के रूपर्ट पोएशल ने किया है। इसके पश्चात प्रसिद्ध अभिनेता रघुवीर यादव के साथ एक विशेष मास्टर क्लास का आयोजन हुआ,इसके पश्चात प्रसिद्ध अभिनेता रघुवीर यादव के साथ एक विशेष मास्टर क्लास का आयोजन हुआ, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय अनुभव और सिनेमा की बारीकियों को साझा किया। कार्यक्रम में आगे अद्रिजा डे निर्देशित फिल्म ‘घर’ का प्रदर्शन हुआ। मानवीय और पारिवारिक मूल्यों पर बनी इस शॉर्ट फ़िल्म को वहाँ उपस्थित दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
दोपहर बाद के सत्र में बोबन गोविंदन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मालावाज़ी प्रदर्शित की गई। जिसने दर्शकों की ख़ूब तालियाँ बटोरी। इसके बाद ऐना बोल्मार्क मार्क की फिल्म ‘वॉटर: द कंडक्टर ऑफ लाइफ’ ने दर्शकों को प्रकृति और जीवन के गहरे संदेश से रूबरू कराया। शाम के सत्र में इसामु इमाके द्वारा निर्देशित अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘ड्रैगन हार्ट’ दिखाई गई। इसके बाद जॉन एइनार्सन गुस्ताफसन की फिल्म ‘अनऑर्गैज्मिया’ ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
आगे के कार्यक्रम में अद्वैत धावले निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘फिंगर रिंग’ प्रदर्शित हुई, जबकि संगीत प्रेमियों के लिए अब्दुल सलीम लोधी द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो ‘गुज़ारा’ आकर्षण का केंद्र रहा। दिन के अंतिम चरण में अक्षय भारद्वाज की फिल्म ‘बत्तो का बुलबुला के साथ संपन्न हुआ।
तीसरे दिन 14 दिसंबर का आगाज़ हरियाणवी फीचर फ़िल्म ‘वनवास’ की स्क्रीनिंग के साथ किया गया। आगे शॉर्ट फ़िल्म नज़रिया और फिर ‘डेविल्स लिस्ट’ दिखाई गई। इसके बाद एक संगीतमय प्रस्तुति फेस टू फेस पेश की गई। कार्यक्रम आगे बढ़ा तो मुस्तफा-द स्टोरी ऑफ़ ए टाइगर फ़िल्म दिखाई गई। उसके उपरांत मेहता एंड कंपनी और रद्दी फ़िल्मों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में ओमलो और द लेडी बर्ड- एक से अनेक प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम की दिन का समापन चिल्ला खादर- नाव पर ज़िंदगी के प्रदर्शन के साथ हुआ। आज के दिन की ख़ास उपलब्धि एक्टर अखिलेन्द्र मिश्रा और कास्टिंग डायरेक्ट मुकेश छाबड़ा जी के साथ मास्टर क्लास हुई जिसमें उन्होंने कास्ट, नाटक थियेटर और फिल्मों से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला
फेस्टिवल में फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद बेहतरीन कैटेगरी को अवार्ड देने का सिलसिला शुरु हुआ जिसके अंतर्गत मोबाइल फिल्म कैटेगरी में ‘लॉस्ट लवर’ को बेस्ट मोबाइल फिल्म का अवार्ड मिला। इसी में कैटेगरी में (डॉक्यूमेंट्री) ‘सिरेमिक ट्रांसपोर्ट वर्कर्स’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड याओलिसैहू को दिया गया। ‘पॉप्ड ऑर अलाइव’ को बेस्ट एनीमेशन फिल्म का सम्मान मिला, जबकि ‘लेस’ के लिए प्रबीर कुमार सामंता को बेस्ट एनीमेशन डायरेक्टर का अवार्ड मिला। म्युज़िक वीडियो में ‘फेस टू फेस’ के लिए संगीत वीडियो उसके डायरेक्टर डैनिएले इपोलिटो और इलायजा निगासी को अवार्ड दिया गया। वहीं बेस्ट सिंगर का अवार्ड ‘गुज़ारा’ के लिए डायरेक्टर अब्दुल सलीम लोधी को दिया गया। स्टूडेंट्स फ़िल्म इंडियन कैटेगरी में ‘घर’ को बेस्ट स्टूडेंट्स फ़िल्म का अवार्ड जिसका निर्देशन अद्रिजा डे ने किया।
वहीं बेस्ट स्टूडेंट्स फ़िल्म डायरेक्टर अवार्ड ‘शिवि घाखेर’ को उनकी फिल्म ‘द लेडी बर्ड -एक से अनेक’ के लिए तथा क्षितिज अरोड़ा को उनकी फिल्म ‘चिल्ला खादर: नाव पर ज़िंदगी’ के लिए संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इसी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के लिए कृष्णन नाटक को उनकी फिल्म ‘बत्तो का बुलबुला और विंडो’ के लिए अवार्ड मिला वहीं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आयुषी सयाई को ‘हाफ सैलरी’ और सायरा बानो को फिल्म ‘मिराज’ के लिए संयुक्त रूप से अवार्ड दिया गया।
स्टूडेंट्स फ़िल्म फॉरेन कैटेगरी में ‘चिल्ड्रेन ऑफ द लैंड’ को बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला। बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड ज़ैकरी ज़ोउ को उनकी फिल्म ‘सेआंस ऑफ लाइट’ के लिए प्रदान किया गया। इसी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवार्ड झांग शुआन को उनकी फिल्म ‘द डीप वाटर आर’ के लिए दिया गया। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड एकातेरिना रुन्त्सिस को उनकी फिल्म ‘रेज़िलिएंस’ के लिए मिला
आगे शार्ट फ़िल्म की बात करें तो फ़िल्म ‘रद्दी’ के लिए डायरेक्टर ईशान सिंह को अवार्ड के लिए चुना गया। बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड रोहित सेन को उनकी फिल्म ‘मेहता एंड कंपनी’ के लिए दिया गया। बेस्ट एक्टर का अवार्ड संजय मिश्रा को ‘नज़रिया’ के लिए तथा पंकज तितोरिया को ‘धूमिल ’ के लिए संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।
बेस्ट फीचर फिल्म कैटगरी में ‘मलवाज़ी ’ के लिए डायरेक्टर बोबन गोविंदन और ‘चिड़िया के लिए डायरेक्टर संदीप सबरवाल को अवार्ड दिया गया। वहीं बेस्ट डायरेक्टर के लिए भी बोबन गोविंदन को ‘मलवाज़ी के लिए अवार्ड दिया गया। इसी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के लिए जगबीर राठी को उनकी फिल्म ‘बैंगन’ के लिए अवार्ड मिला और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गीता सरोहा ने फिल्म ‘वनवास’ के लिए अवार्ड अपने नाम किया।
बेस्ट फॉरेन फीचर फिल्म कैटेगरी में में ‘ड्रैगन हार्ट – एडवेंचर्स बियॉन्ड दिस वर्ल्ड’ को बेस्ट विदेशी फीचर फिल्म का सम्मान मिला, जिसका निर्देशन इसामू इमाकाके ने किया। वहीं बेस्ट डायरेक्टर के लिए अवार्ड जोन एनार्सन गुस्टाफसन को उनकी फिल्म ‘एनॉरगैज़्मिया’ के लिए मिला।
इसी फिल्म के लिए मैथिल्ड वार्नियर को बेस्ट एक्ट्रेस तथा एडवर्ड हेटर को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया।
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के अंतर्गत ‘मुस्तफ़ा-ट्रू स्टोरी ऑफ अ टाइगर’ के लिए डायरेक्टर अनुश्री शुक्ला को अवार्ड दिया गया तथा लॉन्ग शॉर्ट कैटेगरी के लिए ‘माई नेम इज़ खत्री’ के डायरेक्टर दिलीप खत्री और ‘तुमैनी फेस्टिवल’ के लिए डायरेक्टर रूपर्ट पोएश्ल को अवार्ड से नवाज़ा गया।
लॉन्ग शॉर्ट फ़िल्म कैटेगरी में ‘फिंगर रिंग’ को बेस्ट फ़िल्म का पुरस्कार मिला, जिसका निर्देशन अद्वैत सतीश धवाले ने किया। इसी फ़िल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी इन्हीं को दिया गया। बेस्ट एक्टर के लिए राहुल फळतणकर को ‘फिंगर रिंग्स’ के लिए चुना गया जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड प्रियाल सिंह को ‘शिमाज़’ के लिए प्रदान किया गया।
फाउंडर चॉइस अवॉर्ड के अंतर्गत बेस्ट डायरेक्टर के लिए राह-ए-नानक, बेस्ट एक्टर के लिए देवदासन चेरेवाठके तथा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री मेवात व बेस्ट फिल्म ओमलो को चुना गया।
समारोह का उद्घाटन मशहूर बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया और फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा पहले दिन ओमपुरी फ़ाउंडेशन की फाउंडर नंदिता पुरी और बिफ़्फ़ की ओर से मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब को ‘बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर’ और सुशांत सिंह को ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में कुछ चुनिंदा लोगों को गेस्ट ऑफ़ ऑनर के सम्मान से नवाज़ा गया। जिसमें सुपवा के वी सी अमित आर्या व हरीओम कौशिक स्टेज ऐप से प्रवीण सिंघल चारु शर्मा राजेश खोकर, निर्देशक अनुभव सिन्हा, सिंटा के विन्दु दारा सिंह, डायरेक्टर सीमा भार्गव पाहवा, हाट की डायरेक्टर सीमा कपूर, अभिनेत्री प्रेरणा अग्रवाल, डायरेक्टर नवीन अग्रवाल, नंदित पुरी, ईशान पुरी, राइटर धर्मेंद्र नाथ, संदीप शर्मा, धर्मेंद्र नाथ ओझा, सुमित्रा पेडनेकर, मेरियाने बोरगो का नाम मुख्य रूप से शामिल है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में यशपाल शर्मा, प्रतिभा शर्मा, विन्दु दारा सिंह, रघुवीर यादव, अखिलेन्द्र मिश्र, पूनम ढिल्लन, पद्मिनी कोल्हापुरे, रेखा गौड़, संजय मिश्रा, सीमा भार्गव, दीपक पराशर प्रेरणा अग्रवाल, सुपवा से अमित आर्य; हरिओम कौशिक, स्टेज ऐप से प्रवीण सिंघल, चारु शर्मा, राजेश खोखर, नवीन अग्रवाल धर्मेंद्र नाथ ओझा, मैरिएन बोर्गो, गैरेट होंगो, ऐना बोल्मार्क विनय ठाकुर, बिफ्फ के ज्यूरी सदस्य राजीव भाटिया, वंदना भाटिया, पवन शर्मा, गीता गुहा, गीताांजलि सिन्हा, रामपाल बल्हारा, घनश्याम शर्मा, अविनाश दास, जगबीर राठी, समेत मुंबई और हरियाणा सिनेमा जगत की जानी-मानी हस्तियाँ, फ़िल्मकार, तकनीशियन और उभरते कलाकार इस प्रतिष्ठित आयोजन में सम्मिलित हुए। आज के दिन सोनिया सरताज ने अपने बेहतरीन डांस और ऋषभ पांचाल, आकाश शर्मा ने अपनी लाजवाब सिंगिंग से हॉल मे मौजूद सभी को थिरकने और झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम मे बिफ्फ की पूरी टीम को भी सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन तंज़ीला शेख और दलबीर सिंह बंजारा ने किया।




